हरिद्वार:शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य की तपस्थली की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आदिगुरु शंकराचार्य की उपेक्षा ठीक नहीं है. उसके बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए. कहा कि आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा की नियमित पूजा होनी चाहिए.
अगर सरकार को जरूरत है तो वहां के लिए पुजारी हम देने को तैयार हैं, लेकिन प्रतिदिन नियमित रूप से आदि गुरु शंकराचार्य जी की पूजा-अर्चना होनी चाहिए और वहां पर सरकार को सफाई का ध्यान रखना चाहिए. इसी के साथ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा में तीर्थ यात्रा के रूप में आएं और पुण्य के भागी बनें. लेकिन मौज मस्ती और घूमने फिरने के मकसद से चारधाम यात्रा में आने का कोई भी औचित्य नहीं है.
पढ़ें-शंकराचार्य को केदारनाथ में दर्शन से रोके जाने पर संतों में नाराजगी, दे डाली आंदोलन की चेतावनी