रुड़की: कोरोना और लॉकडाउन के बीच मदद करने वाले हाथ लोगों में सहयोग की भावना पैदा कर रहे हैं और नए रिश्ते बना रहे हैं. ऐसा ही एक युवा है जो लॉकडाउन के बाद से ही लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद कर रहा है. जबसे सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन लगा उसी दिन से इस युवा ने मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क सेवा देनी शुरू कर दी थी. हालांकि इस बीच रमजान भी आए लेकिन शाकिर अली ने रमजान के दौरान भी लगातार स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की मदद करना जारी रखा.
कोरोना के इस मुश्किल वक्त में शहर के कुछ नौजवान लोगों के लिए मददगार बनकर सामने आए हैं. ऐसे ही रुड़की के रहने वाले शाकिर अली भी बिना कोई परवाह किए लोगों की मदद कर रहे हैं. सिर्फ कोरोना के बीच ही नहीं बल्कि उन्होंने कांवड़ के दौरान भी शिवभक्तों की सेवा करने में कोई गुरेज नहीं किया था. पिछले साल कांवड़ के दौरान एक शिवभक्त का बच्चा खोने पर उन्होंने रास्ते बंद होने के बावजूद कई किलोमीटर की यात्रा कर साइकिल से बच्चे को उसके परिजनों के पास छोड़ा था.