उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शैलबाला पंड्या को मिला प्रियदर्शिनी पुरस्कार, महिला सशक्तिकरण और अध्यात्म में दिया था योगदान

महिला सशक्तिकरण और अध्यात्म में उत्कृष्ट योगदान के लिए शैलबाला पंड्या को प्रियदर्शिनी पुरस्कार (Shailbala Pandya got Priyadarshini Award) से नवाजा गया है. शैलबाला पंड्या श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट मैनेजिंग ट्रस्टी हैं. उन्होंने इस अवॉर्ड का श्रेय गायत्री परिवार को दिया है.

Shailbala Pandya got Priyadarshini Award
शैलबाला पंड्या को मिला प्रियदर्शिनी पुरस्कार

By

Published : Sep 20, 2022, 6:27 PM IST

हरिद्वारःशांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलबाला पंड्या (Shraddheya Shailbala Pandya) को वैश्विक प्रियदर्शिनी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उन्हें अध्यात्म और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार प्रियदर्शिनी एकेडमी की ओर से वर्चुअल रूप से आयोजित कार्यक्रम में दिया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु शामिल रहे.

अखिल विश्व गायत्री परिवार (All World Gayatri Pariwar) की श्रद्धेया शैलबाला पंड्या को प्रियदर्शनी पुरस्कार मिलने पर शांतिकुंज में खुशी की लहर है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ते हुए शैलबाला पंड्या ने यह पुरस्कार गायत्री परिवार के करोड़ों लोगों और गुरुदेव के साथ अपनी माता को समर्पित किया. उन्होंने कहा आज का दिन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि, आज के दिन ही उनकी पूज्य माता जी की पुण्यतिथि और जन्मदिन भी है. इसलिए आज का दिन उनके लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.
ये भी पढ़ेंःशांतिकुंज प्रमुख पर रेप का झूठा आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार, लंबे समय से थी फरार

वहीं, श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट मैनेजिंग ट्रस्टी शैलबाला पंड्या (Shri Vedmata Gayatri Trust Managing Trustee Shailbala Pandya) ने बताया कि गायत्री परिवार (Shantikunj Gayatri Parivar) से जुड़े सभी 15 करोड़ से ज्यादा लोग इस अवॉर्ड (Pralhad P. Chhabria Memorial Global Award for Outstanding Contribution to Womens Empowerment and Spirituality) के हकदार हैं. क्योंकि, उन्होंने ही गायत्री परिवार की मुहिम को आगे बढ़ाने का काम किया है. बता दें कि शैलबाला पंड्या शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या की धर्मपत्नी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details