उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाहनवाज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ही निकली कातिल - रुड़की की खबरें

शाहनवाज हत्याकांड को पुलिस ने 24 घंटे में खुालासा कर दिया है. हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि शाहनवाज की पत्नी मुस्कान है. शाहनवाज की शराब पीने की आदत और मारपीट से तंग आकर उसने अपने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली है.

रुड़की
शाहनवाज हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Nov 7, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 9:58 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा थाना पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा किया कि शाहनवाज की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही धर्मपत्नी ने गला घोटकर की है.

आपको बता दें कि शाहनवाज की शादी पिछले माह 18 अक्टूबर को हुई थी. आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति नशे का आदी था, जो उसके साथ भी मारपीट करता था. जिससे वह परेशान हो गई थी. 5 नवंबर को भी शाहनवाज नशे में धुत होकर घर आया और पत्नी के साथ मारपीट की. जिसकी वजह से तंग आकर पत्नी मुस्कान ने अपने पति की हत्या कर दी.

शाहनवाज हत्याकांड का खुलासा

आरोपी पत्नी ने बताया कि 5 तारीख को परिवार के लोग शादी में गए थे. घर पर शाहनवाज की बहन और बच्चे थे. तभी उसका पति नशे में धुत होकर घर आया और उसके साथ मारपीट की और सो गया. पत्नी ने पुलिस को बताया वह पहले से ही परेशान थी, जिसके कारण जब शाहनवाज नशे की हालत में सो रहा था तो उसने अपने पति की गला घोट कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:डोईवाला मनोज हत्याकांड: शराब के नशे में पत्थर से किया था वार, दोनों आरोपी गिरफ्तार

हत्या के बाद शव को घर के पास ही 10 कदम की दूरी पर खाली प्लाट में घसीट कर फेंक दिया. आरोपी पत्नी ने शव की पहचान छिपाने के लिए उसके ऊपर पन्नी डाल दी और वापस घर आकर सो गई. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर जांच में जुट गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच में मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी ने अपने पति की हत्या की बात कबूल कर ली.

शाहनवाज की शादी मुस्कान के साथ 18 अक्टूबर 2020 को हुई थी. जिसके बाद 18 से 25 तारीख तक वह अपनी ससुराल में रही थी. जिसके बाद वह अपने मायके चली गई. 3 नवंबर को वह अपने ससुराल में लौटी थी, जिसके बाद पति ने शराब पीकर फिर से उसके साथ मारपीट की. जिससे परेशान होकर उसने अपने पति की हत्या कर दी. बहनोई एहसान की तहरीर पर झबरेड़ा थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.

Last Updated : Nov 7, 2020, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details