हरिद्वार: एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (SOG and Anti Human Trafficking Cell) की टीम ने बुधवार तड़के हरिद्वार की पॉश कॉलोनियों में शुमार गोविंदपुरी के एक होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बाहर से बुलाई गई चार कॉलगर्ल के साथ तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. बड़ी बात यह है कि यह सारा नेटवर्क जस्ट डायल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था. जस्ट डायल के द्वारा ही एक पूरा होटल लीज पर लेकर वहां पर सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था.
फोन पर करते थे डील: हरिद्वार में इन दिनों जस्ट डायल सेवा द्वारा होटलों में लड़कियां उपलब्ध कराने का काम जोरों शोरों से चल रहा है. इसके लिए बाकायदा सुविधा उपलब्ध करवाने वाली फर्म हैं. ये फर्म अखबारों और मोबाइल पर अपने विज्ञापन देती हैं. इनमें बाकायदा सुविधा देने वालों के फोन नंबर डाले होते हैं, जिनके माध्यम से ग्राहक इनसे सीधा संपर्क करते हैं. ग्राहकों को एक ही जगह पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह लोग उनसे मोटा पैसा वसूलते हैं और यह सारा काम धड़ल्ले से जस्ट डायल के माध्यम से संचालित होता है. जस्ट डायल पर अपना नंबर देने वाले अलग-अलग जगहों पर एक पूरा होटल ही लीज पर लेते हैं और यहीं से अपने इस गंदे धंधे को संचालित करते हैं.
कार्रवाई से मचा हड़कंप:बुधवार तड़के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं एसओजी (haridwar Anti Human Trafficking Cell raid) ने पॉश कॉलोनियों में शुमार गोविंदपुरी स्थित डिवाइन गंगा होटल पर छापेमारी की तो वहां से टीम ने चार लड़कियों और 3 लड़कों को गिरफ्तार किया. फोन के माध्यम से लगातार होटल की संचालिका से लड़कियां उपलब्ध कराने के बारे में बातचीत चल रही थी. पुलिस ने इस मामले में होटल से ही सेक्स रैकेट चलाने वाली उमा उर्फ पूजा निवासी दिल्ली के साथ तीन अन्य युवतियां व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसने से एक कनखल व एक ज्वालापुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें-नैनीताल में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का छात्र हुआ शिकार, गंवाए ₹27 हजार
ऐसे हुआ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़:गलत धंधों में उपयोग हो रहे इस होटल का नंबर जस्ट डायल पर आसानी से सर्च हो रहा था. जिस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की नजर थी. जस्ट डायल पर इस तरह की सेवाएं लेने वालों को तत्काल यह नंबर नजर आ रहा था. हालांकि जस्ट डायल पर मसाज पार्लर और इससे जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने की बात कही जाती थी, लेकिन अब यह तमाम लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.
पूरे देश में है नेटवर्क:जस्ट डायल का यह नेटवर्क न केवल हरिद्वार के कई होटलों में सक्रिय है, बल्कि मामले का खुलासा करने वाली एसओजी का कहना है कि इसका नेटवर्क पूरे देश में संचालित हो रहा है. एक कॉल पर देश के किसी भी हिस्से में यह लड़कियां उपलब्ध करा देते हैं.
पढ़ें-WhatsApp पर लड़की का सेलेक्शन, Paytm से पेमेंट, रुद्रपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
हरिद्वार में है भरमार: अभी तो पुलिस के हाथ सिर्फ एक होटल लगा है लेकिन, हरिद्वार के कई होटल इस धंधे में लिप्त बताए जा रहे हैं. जस्ट डायल पर अपने होटल का नंबर देने के लिए भी मोटा पैसा वसूला जाता है क्योंकि ग्राहक जिस नंबर को सबसे पहले देखता है आमतौर पर उसी से सेवाएं भी लेता है.
जस्ट डायल लेता है पैकेज:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जस्ट डायल जिन ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध कराता है, उन्हें पूरा एक पैकेज दिया जाता है जिसमें होटल का कमरा लड़की का किराया खाने पीने की सर्विस सब इंक्लूड होती है. ताकि ग्राहक को बेहतर से बेहतर सुविधा देकर अधिक से अधिक पैसा वसूला जा सके.
क्या कहते हैं अधिकारी: एसओजी प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की नोडल अधिकारी रीना राठौर के साथ भोजपुरी क्षेत्र के एक होटल पर छापेमारी की गई जिसमें 4 लड़कियों के साथ 3 लड़के भी पकड़े गए हैं. लड़कियां दूसरे राज्यों से बुलाकर यहां पर रखी गई थी, जबकि पकड़े गए युवकों में एक युवक ज्वालापुर वह कनखल का शामिल है. अब इन सभी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.