रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बुधवार 19 सितंबर देर रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मुड़ियाकी गांव के पास श्री एकन्या (पुराना नाम गायत्री स्टील) फैक्ट्री बॉयलर में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 17 श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए.
बताया जा रहा है कि बॉयलर ब्लास्ट में झुलसे सभी कर्मचारी यूपी के मुजफ्फरनगर, देवरिया और बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दिए बिना ही घायल कर्मचारियों को मुजफ्फरनगर, मेरठ और दिल्ली के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया है. पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली है, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
पढ़ें-Crime Free Uttarakhand: ढाई साल में NDPS के 4,917 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, 814 इनामी अपराधी भी भेजे गए जेल
पुलिस ने फायर ब्रिगेड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस से जानकारी मिली है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में स्टील फैक्ट्री है, जिसमें बुधवार रात को धमाका हुआ था. इस हादसे में कंपनी के 17 कर्मचारी झुलस गए थे, जिन्हें फैक्ट्री प्रबंधन ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया.