हरिद्वार: शाहपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑयल टैंकर और यात्रियों से भरी मैक्स की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैक्स सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में मैक्स सवार 15 लोग घायल हो गए.
हरिद्वार में तेज रफ्तार टैंकर ने मैक्स को मारी टक्कर, 15 लोग घायल - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार को सड़क हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से जिला हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और फिर उन्हें 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से जिला हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती कराया. श्यामपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कांगड़ी क्षेत्र में हाईवे पर नजीबाबाद की ओर जा रहे तेज रफ्तार ऑयल टैंकर ने आगे चल रहे यात्रियों से भरे मैक्स वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे बनी खाई में जाकर पलट गया.
पढ़ें-रुद्रपुर में महिला समेत चार नशा तस्कर गिरफ्तार, बरामद हुई एक किलो अफीम
इस दुर्घटना में मैक्स में सवार 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं मामले की अभी जांच की जा रही है.