उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत, 3 घायल - रुड़की एक्सीडेंट

रुड़की में दो अलग अलग हादसों में 5 लोग काल के गाल में समा गए. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसे में बीए के दो छात्रों की भी मौत हुई है.

Roorkee Accident
रुड़की हादसा

By

Published : Jul 13, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 3:52 PM IST

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में अलग-अलग 2 सड़क हादसों में दो छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने शवों को रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. चिकित्सकों ने घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

कार हादसे में 3 की मौतःजानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक ऑल्टो कार हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रही थी. जैसे ही कार दिल्ली रोड पर मंगलौर बस स्टैंड के पास पहुंची तो अचानक कार के सामने एक व्यक्ति आ गया. व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस दौरान कार की चपेट में आकर मंगलौर निवासी महफूज (60 वर्ष) की मौत हो गई.

रुड़की में अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत.

दूसरी तरफ कार सवार दो लोगों की भी मौत हो गई. कार में सवार अन्य 3 तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं. घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण घायलों को हाय सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, कार सवार मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः खटीमा के होटल में पिथौरागढ़ के शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली शराब की बोतलें

बाइक सवार दो छात्रों की मौतः वहीं, दूसरी घटना हरिद्वार हाईवे पर रजवाड़ा फार्म हाउस के पास हुई. घटना के मुताबिक, रुड़की कॉलेज में बीए के बाइक सवार 21 वर्षीय सुमित पुत्र धर्मराज और प्रदीप 20 वर्ष पुत्र बिजेंद्र निवासी शांतरशाह थाना बहादराबाद को पीछे से आ रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने सुमित को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

Last Updated : Jul 13, 2022, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details