उत्तराखंड

uttarakhand

नशेड़ियों का अड्डा बन रहा है हरिद्वार, एक घर से 8 मदहोश लोग गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2022, 10:49 AM IST

पुलिस ने क्षेत्र के एक घर पर छापेमारी कर 8 लोगों को गिरफ्तार (Haridwar accused arrested) किया है, जो नशे की हालत में थे. पुलिस ने मौके से नशे के लिए उपयोग होने वाले कई खाली इंजेक्शन भी बरामद किए हैं.

Haridwar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

हरिद्वार:कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली के प्रभारी ने नई पहल की है. उन्होंने अलग-अलग मोहल्ले में मोहल्ला कमेटी बनाकर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की कवायद शुरू की है. ऐसी ही एक मोहल्ला कमेटी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के एक घर पर छापेमारी कर 8 लोगों को गिरफ्तार (Haridwar accused arrested) किया है, जो नशे की हालत में थे. पुलिस ने मौके से नशे के लिए उपयोग होने वाले कई खाली इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. जिसके बाद पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है.

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बीते कुछ समय से नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा था. कोतवाली ज्वालापुर का चार्ज संभालने वाले निरीक्षक आरके सकलानी को मोहल्ला कमेटियों के लोगों ने संपर्क कर बताया था कि उनके क्षेत्र में कहां-कहां नशे का कारोबार हो रहा है. जिस पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए कोतवाल ज्वालापुर आरके सकलानी ने टीम के साथ वाल्मीकि बस्ती घास मंडी में रहने वाले काका पुत्र रमेश के घर पर छापेमारी की तो मौके से नशे की हालत में 8 युवक पकड़े गए. जबकि पुलिस के आते ही मकान का मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जब कमरे तथा आसपास के इलाके की तलाशी ली तो वहां पर काफी संख्या में खाली नशे के इंजेक्शन बरामद हुए.

पढ़ें-हरिद्वार में संतों का लबादा ओढ़े लोग छलका रहे जाम, वीडियो वायरल

पुलिस ने पकड़े गए सभी 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि क्षेत्र से नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जाए. लेकिन बिना जनता के सहयोग के यह संभव नहीं है. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details