हरिद्वार:महाकुंभ पर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. आज यहां आए सात साधु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शंकराचार्य चौक स्थित कृष्ण आश्रम में 7 साधु-संतों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ेंःअपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने जीता दिल, मारपीट करने वाले संतों के बीच पहुंचे, कही ये बात
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार मिल रहे हैं. महाकुंभ मेला अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. सेंगर के अनुसार पिछले 4 दिन में हरिद्वार में 300 कोरोना संक्रमित मरीज साधु-संत मिल चुके हैं. मेला अधिकारी स्वास्थ्य के अनुसार संक्रमित सभी साधु-संतों को आश्रम में आइसोलेट किया गया है.
उधर कनखल गणेशपुरम में भी 14 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. कालोनी को सीज किया गया है.
शुक्रवार को मिले थे 364 नए केस
शुक्रवार की बात करें तो उत्तराखंड में 364 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,275 पहुंच गई. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1721 पहुंच गया है.
शुक्रवार को देहरादून में 139, हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34 और पौड़ी जिले में 12 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, टिहरी में 5, उधम सिंह नगर में 31, रुद्रप्रयाग से 5 और बागेश्वर से 2 केस सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा से 6और पिथौरागढ़ से 2 संक्रमित मिले हैं. उधर, चमोली से 1, चंपावत से 6 और उत्तरकाशी में 3 लोग संक्रमित हुए हैं.