रुड़की: शहर के सेंटऐंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक छात्रा को एक दिन स्कूल न आने पर सात दिन के निष्कासन का तुगलकी फरमान सुना दिया गया. मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल होकर शिक्षा विभाग तक जा पहुंचा. जिसके बाद प्रभारी उप शिक्षाधिकारी ने स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा. स्कूल प्रबंधक ने जवाब में अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसी गलती ना दोहराए जाने की बात कही है.
बता दें कि बीते बुधवार को रुड़की के सेंटऐंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का एक मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इसमें एक अज्ञात अभिभावक की ओर से एक पोस्ट डाली गई थी. पोस्ट में अभिभावक ने बताया था कि उसकी बेटी सेंटऐंस स्कूल की छात्रा है. उनकी बेटी स्वास्थ्य खराब होने की वजह से 19 नवंबर को स्कूल नहीं जा पाई थी. जिसपर स्कूल प्रबंधन ने उसे सात दिन के लिए निष्कासित कर घर भेज दिया.