उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में गन्ने के खेत में 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी - dead body found in roorkee

रुड़की में हादीपुर इब्राहिमपुर मसाही रोड पर गन्ने के खेत में 18 वर्षीय युवक का शव मिला है. युवक बीती रात 9 बजे से लापता था. शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के पास से बाइक भी क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली है. पुलिस ने घटना को प्रथम दृष्टया सड़क हादसा बताया है.

dead body found in roorkee
रुड़की

By

Published : Jun 16, 2022, 3:00 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हादीपुर इब्राहिमपुर मसाही रोड पर गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक बीती रात 9 बजे से लापता था. युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त अवस्था में शव के पास ही पड़ी मिली है. वहीं, मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस अभी इसे सड़क दुर्घटना मान कर चल रही है.

जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय आयुष सैनी पुत्र जोगिंदर सैनी निवासी इब्राहिमपुर मसाई कला जो कि हदीवाला स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता है, उसका एक दोस्त नेंदी सैनी भी उसी पंप पर कार्यरत है. बुधवार को उसकी नाइट ड्यूटी थी. बुधवार रात करीब 9 बजे आयुष अपने दोस्त को पेट्रोल पंप पर छोड़ने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया.

वहीं, आज गुरुवार सुबह आयुष का शव हादीपुर इब्राहिमपुर मसाई रोड पर एक गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला है. शव के पास उसकी बाइक भी टूटी हुई पड़ी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है. वहीं, सूचना परिजनों को दी गई है, सिविल अस्पताल में परिजनों की भीड़ लगी हुई है.
पढ़ें- नैनीतालः शादी के 5वें दिन युवक ने गटका जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

मामले में पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगना प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details