उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महानायक अमिताभ बच्चन के दोस्त साहित्यकार कमलकांत बुधकर का निधन - Kamalkant Budhkar dies of illness in Haridwar

हरिद्वार में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार कमलकांत बुधकर का आज सुबह निधन हो गया है. उनके निधन पर धार्मिक, आध्यात्मिक, व्यापारिक, सामाजिक सभी संस्थाओं से जुड़े लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

Kamalkant Budhkar
साहित्यकार कमलकांत बुधकर

By

Published : Nov 14, 2021, 11:37 AM IST

Updated : Nov 14, 2021, 11:48 AM IST

हरिद्वार:वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार कमलकांत बुधकर का आज सुबह निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज सुबह करीब 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली, उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. शहर के धार्मिक, आध्यात्मिक, व्यापारिक, सामाजिक सभी संस्थाओं से जुड़े लोग उनके निधन पर शोक जताते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. आज शाम उनका अंतिम संस्कार कनखल श्मसान घाट पर किया जाएगा.

कमलकांत बुधकर प्रेस क्लब हरिद्वार के संस्थापक के साथ ही मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के मित्र भी थे. कमलकांत बुधकर उत्तराखंड ही नहीं देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकारों में शामिल थे. आज सुबह अपने हरिद्वार स्थित आवास पर बुधकर ने अंतिम सांस ली. वह 72 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से पैरालिसिस की बीमारी से जूझ रहे थे.

महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कमलकांत बुधकर.

पढ़ें-'मैंने इगास तो हरदा ने दी 'शुक्रवार' की छुट्टी', डीडीहाट में CM धामी का हिंदुत्व कार्ड!

हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विषय के एसोसिएट प्रोफेसर रहे कमलकांत बुधकर हरिद्वार प्रेस क्लब के भी संस्थापक रहे हैं. उन्होंने साप्ताहिक पत्रिकाओं से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत की और लंबे समय तक एक दैनिक अखबार के हरिद्वार प्रभारी भी रहे. पत्रकार के रूप में बुधकर पिछले 28 वर्षों से विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेखन कार्य करते रहे और उनकी रचनाएं भी प्रकाशित होती रही हैं. उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में इगास, बूढ़ी दिवाली पर रहेगा अवकाश

19 जनवरी 1950 को हरिद्वार में जन्‍मे मराठी भाषी डॉ. कमलकांत बुधकर शिक्षक के रूप में 1972 से ही विभिन्न स्नातक महाविद्यालयों में हिन्दी प्राध्यापक और 1990 से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में हिन्दी पत्रकारिता के प्राध्यापक के रूप में कार्यरत रहे. उन्हें कई मौकों पर सम्मानित और कई उपाधियों से भी नवाजा गया.

Last Updated : Nov 14, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details