हरिद्वारः ज्वालापुर में वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने एक बैठक आयोजित की. बैठक में उन्होंने पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन दिए जाने की मांग की. उनका कहना है कि साल 2018 में मुख्यमंत्री खुद पति-पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन दिए जाने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
ज्वालापुर में वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने बुजुर्ग दंपतियों को पेंशन सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि देश के कई राज्यों में बुजुर्ग दंपतियों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है. जबकि, उत्तराखंड में परिवार के एक मात्र वृद्ध को पेंशन दिए जाने का प्रावधान है. अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड में भी वृद्धों को मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी कर पति-पत्नि दोनों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये पेंशन दी जानी चाहिए. जिससे महंगाई के इस दौर में वृद्ध दंपति अपनी गुजर बसर कर सकें.