हरिद्वारः पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार के हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. जहां पर श्रद्धालु कड़ाके की ठंड में भी आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, देव डोलियों को भी गंगा में स्नान कराया जा रहा है.
इस बार मकर संक्रांति का त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति में गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि मकर संक्रांति पर स्नान करने पर पुण्य के भागी बनते हैं. इसलिए वे मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आए हैं. साथ ही कहा कि आज के दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है.