रुड़की: विश्व विख्यात पिरान कलियर साबिर दरगाह की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. शक है कि दरगाह के आसपास बनी झोपड़ पट्टियों में बांग्लादेश और अन्य देशों के लोग बिना परमिशन के रह रहे हैं. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से यहां रह रहे लोगों का वेरिफिकेशन कराने की मांग की है.
बता दें कि विश्व विख्यात पिरान कलियर साबिर पाक की दरगाह में आए दिन देश-विदेश के हजारों जायरीन चादर पोशी और जियारत करने आते हैं. जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से साबिर पाक की दरगाह संवेदनशील मानी जाती है. पूर्व में कई संदिग्धों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है. जिनमें अधिकतर लोग बिना वीजा के यहां निवास करते पाए गए हैं. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से दरगाह के आसपास बनी झोपड़ पट्टियों में रह रहे लोगों के पुलिस वेरिफिकेशन की मांग की है.