हरिद्वार/हल्द्वानी/पौड़ी/चंपावत/टिहरीःदुनियाभर में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से दुनियाभर में हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में पौने पांच सौ से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, नौ लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड में भी चार लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. जिसे देखते हुए उत्तराखंड को लॉकडाउन किया गया है. जबकि, लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है.
हरिद्वार में लॉकडाउन का पहला दिन यानी बीते रोज कई क्षेत्रों में उल्लंघन देखने को मिला, लेकिन आज स्थिति ठीक उलट नजर आई. सरकार की सख्ती के बाद जिला प्रसाशन और पुलिस महकमा पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए. सुबह के तीन घंटो की रियायत के बाद पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में लिया. ऐसे में लोगों को कहीं भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है, केवल आपातकालीन सेवा और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों को ही रियायत दी जा रही है.
हल्द्वानीमें भी लॉकडाउन के कदम की सफलता देखने को मिली. आज हल्द्वानी समेत पूरे नैनीताल जिले में धारा 144 लागू की गई है. ऐसे में लोग आज अपने घरों में ही कैद रहे. यहां तक कि सड़कों पर आवश्यक सेवा के अलावा कोई भी वाहन सड़कों पर नहीं दिखाई दिए गए. हालांकि, पुलिस ने बेवजह घूम रहे कई वाहन को सीज भी किया.
ये भी पढ़ेंःकैबिनेट मंत्री की ETV Bharat के जरिए जनता से अपील, लॉकडाउन का करें पालन और घर पर ही रहें
कोटद्वार में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं का बाजार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुला रहा. जिसके बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप के बाद दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिया. जिसके बाद कोटद्वार के लालबत्ती चौराहा, झंडा चौक, बदरीनाथ मार्ग, नजीबाबाद चौराहा, देवी मंदिर, दुगड्डा व आसपास के क्षेत्रों में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा. वहीं, पुलिस ने करीब 15 वाहनों के खिलाफ सीज की कार्रवाई की. जिसमें से पांच वाहनों को सीज किया गया. जबकि, दस वाहनों से जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया.
लक्सरमें लॉकडॉउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. फिलहाल शहर में आने वाले सभी रास्तों को बैरिकेड के जरिए बंद कर दिया गया है. लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. शहर में लोगों को अनावश्यक घूमने से रोका जा रहा है. कई स्थानों पर पुलिस लोगों को फटकार लगाती नजर आ रही है.