उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला, दूसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार के बड़े मिठाई व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Jul 5, 2022, 10:06 PM IST

हरिद्वार: शहर के महशूर मिठाई व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र का है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने बताया कि ज्वालापुर आर्यनगर स्थित गोयल स्वीट शॉप के मालिक प्रणव गोयल के मोबाइल पर मैसेज भेजकर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रकम न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की गई थी. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मोबाइल नंबर की डिटेल निकालते हुए छानबीन की.
पढ़ें-हरिद्वार में मिठाई कारोबारी से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी, पुलिस ने पूर्व कर्मचारी किया गिरफ्तार

गोयल स्वीट पर कुछ दिन पहले तक कैशियर का काम करने वाले दीपक निवासी अंबेडकरनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर सोमवार को इस पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया गया था. दीपक ने पूछताछ में बताया था कि उसने अपने दोस्त मोहित निवासी श्यामपुर कांगड़ी के साथ मिलकर रंगदारी मांगी थी. मोबाइल की दुकान चलाने वाले मोहित ने ही उसे सिम भी दिया था.

आखिरकार मंगलवार को मोहित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी मोहित को श्यामपुर कांगड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने दीपक को सिम देने की बात कुबूल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details