उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों को SDRF ने बचाया, देखें वीडियो - Saved the drowning Kanwariyas in Ganges

हरिद्वार में एसडीआरएफ ने गंगा में डूब रहे दिल्ली के दो कांवड़ियों को डूबने से बचाया. यह घटना शनिवार देर रात साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है.

Haridwar
कांवड़ियों को बचाया

By

Published : Jul 24, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Jul 24, 2022, 9:38 AM IST

हरिद्वार:शिवरात्रि से पहले हरिद्वार के गंगा घाटों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ जुटी हुई है. इसी को देखते हुए एसडीआरएफ की दिन ही नहीं बल्कि रात में भी तैनाती की गई है. शनिवार देर रात जल पुलिस ने कांगड़ा घाट क्षेत्र में गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों को सकुशल बचाया.

कांवड़ मेले में गंगा में डूबने वालों को बचाने के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ में जगह-जगह तैनात है. शनिवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे कांगड़ा घाट क्षेत्र में दिल्ली से आए कुछ कांवड़िए गंगा में नहा रहे थे. इसी दौरान दो कांवड़िए घाट की रेलिंग पारकर गंगा में चले गए और लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों डूबने लगे. इसी दौरान गंगा घाट पर शोर एसडीआरएफ के तैराक जितेंद्र सिंह और शिवम दोनों ने गंगा में छलांग लगा दी.

गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों को SDRF ने बचाया
पढ़ें-नहाने के दौरान गंगा में डूबा कांवड़िया, जल पुलिस ने ऐसे बचाया

जितेंद्र सिंह और शिवम ने कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली के रहने वाले भोला मंगल और जतिन शर्मा को समय रहते गंगा से बाहर निकाल लिया.

Last Updated : Jul 24, 2022, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details