हरिद्वार: कावड़ मेला अपने अंतिम चरण में है, ऐसे में लाखों शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. कांवड़िए बड़ी संख्या में गंगा घाटों के किनारे देखे जा रहे हैं. गंगा घाटों पर हर रोज कांवड़िए लापरवाही के साथ गंगा में नहाते और छलांग मारते नजर आ रहे हैं. जल पुलिस की मुस्तैदी के कारण अब तक कई कांवड़ियों की जान बची है. ऐसे ही एक मामले में आज एसडीआरएफ ने श्मशान टापू पर फंसे कावड़ियों की जान बचाई.
आज हरिद्वार कावंड़ मेले में नियुक्त सेक्टर पुलिस प्रभारी श्रीयंत्रपुल से उप निरीक्षक सतीश चंद शर्मा द्वारा सूचना दी गई की 2 कांवड़िए बैरागी से श्मशान घाट की तरफ किसी टापू पर फंसे हैं. एसडीआरएफ की टीम तुरंत ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे जवान प्रदीप मेहता व रमेश उनियाल नदी में तैरकर टापू पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने फंसे हुए कांवड़ियों को रस्सी के सहारे सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. वहींं, कांगड़ा घाट में नदी के तेज बहाव में 4 कांवड़ियों के भी बहने की सूचना मिली. जिन्हें भी एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला.