हरिद्वार/देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है. दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा का आगाज भी हो चुका है. ऐसे में बारिश होने से नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ हरिद्वार में कांवड़ियों के सुरक्षा के लिहाज से पुलिस व एसडीआरएफ की चुनौती और भी अधिक बढ़ गई है. हालांकि, बुधवार को पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों को दोनों ही मामलों में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
मामले के मुताबिक, हरिद्वार के हर की पैड़ी पर गंगा जल लेने के लिए बड़ी संख्या में कांवड़िये पहुंच रहे हैं. बुधवार को भी गंगाजल लेते वक्त एक कांवड़िया गंगा में गिर गया और तेज बहाव में बहने लगा. मौके पर एसडीआरएफ के जवान आशिक अली ने अपनी जान की परवाह किए बिना डूबते हुए कांवड़िये को बचाया. युवक की पहचान मानेसर हरियाणा निवासी मंजीत 22 साल के रूप में हुई है. 4 जुलाई से शुरू हुए कांवड़ यात्रा के तहत हरिद्वार पुलिस अभी तक 10 कांवड़ियों को गंगा में बहने से बचा चुकी है.