लक्सर:नगर के विकास के लिए एसडीएम पूरन सिंह राणा ने व्यापारियों, विभिन्न विभागों और स्थानीय लोगों के साथ एक संयुक्त बैठक की. जिसमें नगर की कई विकास योजनाओं का खाका खींचा गया.
विकास के लिए एसडीएम ने की बैठक बता दें कि इस बैठक में लक्सर एसडीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नगर की विकास योजनाओं का खाका तैयार करने के लिए कहा है. साथ ही इसमें स्थानीय लोगों और व्यापारियों से भी रायशुमारी की है. इस मौके पर एसडीएम ने स्थानीय लोगों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के आदेश भी दिए हैं.
एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है कि नगर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे फाटक से लेकर बालावाली तिराहे तक हुए अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया जाएगा. इसके लिए एनएसआईवी के अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया है. वहीं, नगर में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के निर्देश भी नगर पालिका प्रशासन को दिए गए हैं.
वहीं, बैठक में नगर पालिका के चेयरमैन अमरीश गर्ग ने कहा कि पालिका को नगर के विकास के लिए प्रशासन का सहयोग निरंतर मिलता रहा है. ऐसे में सभी के सहयोग से ही नगर के विकास को गति दी जा सकती है. साथ ही अतिक्रमण को लेकर उन्होंने शासन की पहल का स्वागत किया है.