हरिद्वार: धर्मनगरी में अवैध खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लक्सर हाई-वे पर चल रहे अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एसडीएम कुसुम चौहान ने चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के तहत एसडीएम ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 2 डंपर मौके पर सीज किये. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
इन दिनों लक्सर हाई-वे पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही अवैध खनन के डंपरों की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है. इस स्थिति से निबटने के लिए एसडीएम कुसुम चौहान ने भोगपुर क्षेत्र में दो डंपरों को सीज कर कार्रवाई की. साथ ही पकड़े गए डंपर चालकों से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में डंपर चालकों ने बताया कि वे रोजाना 3 से 4 चक्कर अवैध उपखनिज लाकर बेचते हैं. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है.