उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर SDM नाराज, EO को भेजा नोटिस - लक्सर सड़क निर्माण हिंदी न्यूज

स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा के लिए चिन्हित भूमि पर टेंडर होने के पांच महीने बाद भी सड़क का काम शुरू नहीं कराए जाने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने नगर पालिका के ईओ को नोटिस जारी कर तत्काल निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

laksar
लक्सर

By

Published : Aug 18, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:27 AM IST

लक्सर:स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा के लिए चिन्हित भूमि पर टेंडर होने के पांच महीने बाद भी सड़क का काम शुरू नहीं कराए जाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई. उन्होंने नगर पालिका के ईओ को नोटिस जारी कर तत्काल निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उस सड़क के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रतन सिंह की प्रतिमा लगाने के भी निर्देश दिए हैं. स्वतंत्रता सेनानी रतन सिंह के नाम से यह सड़क जानी जाएगी.

सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर SDM नाराज.

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को भेजे गए नोटिस के अनुसार लक्सरी में दिनेश के मकान से लेकर आनंद के मकान तक सड़क का निर्माण होना था. इसकी स्वीकृति लगभग पांच महीने पूर्व होने के बाद टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी थी. लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ. उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने पालिका परिषद अध्यक्ष अमरीश गर्ग और अधिशासी अधिकारी गौहर हयात के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया, तो सड़क में गड्ढे और उसमें बरसात का पानी भरा मिला. इससे डेंगू की आशंका और नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने शीघ्र सड़क निर्माण के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए हैं.

वहीं, सड़क के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.रतन सिंह की प्रतिमा लगाने के भी निर्देश दिए हैं. इस सड़क का नामकरण उनके नाम पर ही होना है, जिसकी मांग क्षेत्रीय निवासी लंबे समय से कर रहे हैं.

पढ़ें:घटिया निर्माण: सालभर के अंदर ही फ्लाईओवर को क्यों पड़ी रिपेयर की जरूरत?

उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद को सख्त निर्देश दिए कि जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करें. वरना आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 18, 2020, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details