लक्सर: त्योहारी सीजन में मिठाइयों की बढ़ती खपत से बाजार में मिलावटी मावे के आने का दौर शुरू होने लगा है. जिसके लिए लक्सर प्रशासन ने कमर कस ली है. एकाएक बाजार में मिठाइयों की बढ़ती खपत के चलते मावे की उत्पादन में बढ़ोतरी होने लगी है, जिससे अधिकारियों को डर सताने लगा है कि बाजार में मिलावटी मावा इस्तेमाल न होने लगे.
मिलावटी मावे से सावधान! पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई - त्योहारी सीजन में मावा में मिलावट
उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा का कहना है कि बाजार में मिलावटी मावे की आशंका को देखते हुए लक्सर पुलिस व खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दिशा- निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ें-त्योहारी सीजन में मिलावट खोरों की खैर नहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें करेंगी छापेमारी
वहीं लक्सर उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा का कहना है कि बाजार में मिलावटी मावे की आशंका को देखते हुए लक्सर पुलिस व खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दिशा- निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को बाजारों में रूटीन चेकिंग के लिए कहा गया है. लक्सर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है कि किसी भी हाल में लक्सर बाजार में मिलावटी मावे का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा. उपजिलाधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी मिलावटी मावे का इस्तेमाल करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.