लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में अब परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इसे लेकर उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. वहीं, सुल्तानपुर के एक निजी संस्था पर हो रही परीक्षा के दौरान चेकिंग अभियान चलाया गया.
उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लक्सर के सुल्तानपुर केएसटीजेपी स्कूल में हो रही परीक्षाओं के मद्देनजर किसी प्रकार की कोई नकल ना की जाए, इसे लेकर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान ये पाया गया कि अध्यापकों की ओर से जो छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई है, वो सही पाई गई.