उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: उप जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लक्सर के सुल्तानपुर केएसटीजेपी स्कूल में हो रही परीक्षाओं के मद्देनजर किसी प्रकार की कोई नकल ना की जाए, इसे लेकर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया.

laksar
उप जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 11, 2021, 3:18 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में अब परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इसे लेकर उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. वहीं, सुल्तानपुर के एक निजी संस्था पर हो रही परीक्षा के दौरान चेकिंग अभियान चलाया गया.

उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लक्सर के सुल्तानपुर केएसटीजेपी स्कूल में हो रही परीक्षाओं के मद्देनजर किसी प्रकार की कोई नकल ना की जाए, इसे लेकर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान ये पाया गया कि अध्यापकों की ओर से जो छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई है, वो सही पाई गई.

ये भी पढ़ें: चमोली आपदा का दर्द जौनसार बाबर के पंजिया गांव में भी छलका, दो सगे भाई सहित चार लोग लापता

उप जिलाधिकारी नेगी ने बताया कि लक्सर के सुल्तानपुर टीकमपुर में एनआईओएस परीक्षा केंद्र पर गृह विज्ञान और कला की परीक्षा हो रही थी. इस कॉलेज का उन्होंने निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details