लक्सर:कोरोना काल में भी अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अवैध खनन की रोकथाम के लिए उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने कई टीमों का गठन किया है. जिसके बाद उन्होंने टीम के साथ मिलकर देर रात अवैध खनन के खिलाफ बाणगंगा रायसी और गंदाशपुर नीलधारा में की छापेमारी की.
बता दें कि, उप जिलाधिकारी ने गंदाशपुर नीलधारा से अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है. साथ ही रायसी रोड से तीन ट्रैक्टर ट्राली को भी सीज किया है. अभी तक की छापामारी में छह वाहनों को तहसील आवास पर लाकर सीज किया गया.