लक्सर: रेलवे की भूमि पर रेल विभाग द्वारा चार दीवारी निर्माण के मामले में एसडीएम ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया. किसी विभागीय अधिकारी के मौके पर न मिलने पर एसडीएम ने चार दीवारी के निर्माण पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी से वार्ता के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम ने किया स्थली निरीक्षण: बता दें मामले को लेकर बीते माह बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था. एसडीएम को ज्ञापन देकर चार दीवारी के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई थी. जिस पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार चार दीवारी का निर्माण किया जा रहा है, उससे वहां आसपास रहने वाले लोगों के लिए हवा पानी बंद हो जाएगा.
रेलवे की भूमि पर चार दीवारी निर्माण पर रोक:एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर पाया कि चार दीवारी बनने से घरों से निकलने का रास्ता भी बंद हो जायेगा. उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाले लोगों द्वारा भूमि की पैमाइश कराये जाने की मांग की गई है. इसको लेकर अग्रिम आदेशों तक चार दीवारी निर्माण पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग के संबंधित अधिकारियों से वार्ता के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.
अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी रोक: गौरतलब है कि रेलवे विभाग द्वारा बनाई जा रही चार दीवारी के विरोध में पिछले बुधवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया था. एसडीएम को ज्ञापन देकर चार दीवारी के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई थी. जिस पर एसडीएम नए साल के पहले दिन मौके का पर पहुंचे. एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया गया. लोगों के अनुसार उक्त भूमि के चारों ओर लोहे के तारबाड़ की बाउंड्री वर्ष 1975 से बनी हुई है. उसी के अंदर से यहां रहने वाले अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी आते जाते हैं. लेकिन भूमि के चारों ओर ईंट की पक्की ऊंची दीवार बनने से यहां रह रहे लोगों के लिए हवा, पानी सब बंद हो जाएगा. इसके साथ ही उनके आने जाने का कोई रास्ता नहीं बचेगा.
ये भी पढ़ें: स्टेडियम निर्माण के कारण बंद हुए चकरपुर के मार्ग का निकला समाधान, एसडीएम ने सुझाया ये रास्ता