उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने - हरिद्वार न्यूज

गोदाम आबादी के काफी नजदीक था. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान भी हो सकता था. प्रथम दृष्टया आग लगने के शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

हरिद्वार

By

Published : Nov 6, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 11:45 PM IST

हरिद्वार:रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के मुताबिक, सलेमपुर गांव में चौहान इंटरप्राइजेज का कबाड़ी का गोदाम है, जहां बुधवार शाम को गोदाम में अचानक आग लग गई. पहले स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटे बढ़ती जा रही है. कुछ ही देर में आग के भीषण रूप धारण कर लिया था.

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

पढ़ें- विकासनगर के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक

वहीं, हालात काबू के बाहर होते देख मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, जबतक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. गोदाम आबादी के काफी नजदीक था. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान भी हो सकता था. प्रथम दृष्टया आग लगने के शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details