उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर के बाहर खड़ी स्कूटी ले उड़े शातिर चोर, जांच में जुटी पुलिस - हरिद्वार में घर के बाहर से स्कूटी चोरी

हरिद्वार में घर के बाहर से चोरों ने स्कूटी उड़ा ली. पुलिस घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

Haridwar News
घर के बाहर खड़ी स्कूटी ले उड़े शातिर चोर

By

Published : Feb 26, 2022, 3:01 PM IST

हरिद्वार: हरिद्वार में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. कनखल थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी विष्णु गार्डन के बाहर खड़ी एक स्कूटी पर चोर रात में हाथ साफ कर गए, जिसका पता सुबह सीसीटीवी फुटेज देखने पर चला. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: सावधान! हल्द्वानी के फतेहपुर में बाघ के हमले से महिला घायल, कर चुका है चार लोगों का शिकार

शुक्रवार देर रात दो शातिर चोरों ने कनखल की विष्णु गार्डन कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी पर महज एक मिनट में हाथ साफ कर दिया. दो चोर बड़े ही शातिराना अंदाज में आए और मिनटों में स्कूटी का ताला खोलते हुए उड़ा ले गए.

वहीं, घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है. थानाध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान का कहना है की स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गईं है. जल्द ही फुटेज के आधार पर चोरों को धर दबोचा जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details