हरिद्वार: शनिवार की रात ज्वालापुर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद हुआ था. तब मामला पुलिस द्वारा निपटा दिया गया था. रविवार दोपहर एक पक्ष के कुछ लोगों ने पेट्रोल डलवाने गए दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. इस दौरान उसे मौके पर दौड़ा कर पीटा गया. आरोप है कि आरोपी उसकी स्कूटी लूट ले गए. बाद में दूसरे स्थान पर स्कूटी छोड़ फरार हो गए. इस संबंध में पीड़ित द्वारा कई लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी गई. लेकिन मुकदमा लिखे जाते समय पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले से पल्ला झाड़ लिया.
ये था पूरा मामला: बता दें कि शनिवार रात कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला पांवधोईं में वाल्मीकि बस्ती के 20 से ज्यादा युवकों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए लोगों के साथ मारपीट की थी. इस मामले में पुलिस ने रात में हमलावरों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता करा दिया था. पुलिस ने दोनों पक्षों को हिदायत भी दी थी कि अब भविष्य में किसी तरह का कोई बवाल नहीं होना चाहिए. पुलिस की शक्ति एक पक्ष पर कुछ घंटे ही चल पाई.
रविवार को माजिद निवासी पांवधोई वाल्मीकि बस्ती स्थित पेट्रोल पंप पर स्कूटी में तेल भरवाने के लिए गया था. आरोप है कि पांच से छह युवकों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह लाठी डंडों से पिटाई कर दी. उसकी स्कूटी छीन ले गए और जाते जाते हत्या की धमकी दी. माजिद वहां से किसी तरह जान बचाकर भागकर घर पहुंचा. घटना की जानकारी लगते ही लोग एकत्र हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए.
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. पीड़ित द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में छह नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई. उस समय पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ लूट सहित कई संगीन धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी. लेकिन शाम होते-होते पुलिस के मुकदमे से सभी नामजद आरोपियों के नाम गायब हो गए और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
सुलह कराने के बाद दर्ज कर लिया मुकदमा:ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार की रात हुए बवाल के बाद पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वीडियो फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी हैं. जिससे आरोपियों की पहचान की जा रही है. तोड़फोड़, मारपीट के अलावा पुलिस से धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने से पुलिस पूरी एहतियात बरत रही है. जबकि क्षेत्र में पीएसी तैनात कर दी गई.
युवती पर अभद्र टिप्पणी से भड़के वाल्मीकि बस्ती के लोग: शनिवार की रात 20 से 30 लोग हाथों में लाठी-डंडे, सरिये लेकर पांवधोई में पहुंच गए. पांवधोई के एक युवक पर वाल्मीकि बस्ती की एक युवती के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए लोगों पर हमला करते हुए तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. सरेराह तोड़फोड़ और लोगों पर लाठी-डंडों से पिटाई करने से अफरा-तफरी मच गई. जबकि दूसरे पक्ष के लोग भी एकत्र हो गए और हमला करने वालों युवकों को दौड़ा लिया.
ये भी पढ़ें: Haridwar: लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, कई दुकानों में की तोड़फोड़
100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: विवाद की सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. लाठियां फटकारते हुए हंगामा करने वालों को खदेड़ा. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर दोनों में लिखित समझौता करा दिया, लेकिन पुलिस ने विवाद की वीडियो मिलने के बाद दोनों पक्षों के 50-50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जबकि पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करा दी गई है. पुलिस बल तैनात किया गया है.