हरिद्वार: सिडकुल थाना (Haridwar Sidkul Police Station) क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि स्कूटी चला रही बेटी को मामूली चोटें आई हैं. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 1 बजे शिवालिक के-109 निवासी शहनाज परवीन (68) पत्नी एम जे खान अपनी बेटी के साथ शिवालिक नगर से सिडकुल डेंसी चौक की तरफ से स्कूटी पर बहादराबाद की तरफ जा रही थी. इसी दौरान डेंसी चौक के पास स्कूटी को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर (Haridwar Scooty Accident) मार दी. टक्कर लगते ही जहां स्कूटी चला रही लड़की एक तरफ गिरी तो वहीं स्कूटी पर बैठी शहनाज ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.