उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटी घायल - Haridwar road accident

सिडकुल थाना (Haridwar Sidkul Police Station) क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की मामूली रूप से घायल हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.

Haridwar
हरिद्वार थाना सिडकुल

By

Published : Jul 13, 2022, 2:23 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना (Haridwar Sidkul Police Station) क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि स्कूटी चला रही बेटी को मामूली चोटें आई हैं. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 1 बजे शिवालिक के-109 निवासी शहनाज परवीन (68) पत्नी एम जे खान अपनी बेटी के साथ शिवालिक नगर से सिडकुल डेंसी चौक की तरफ से स्कूटी पर बहादराबाद की तरफ जा रही थी. इसी दौरान डेंसी चौक के पास स्कूटी को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर (Haridwar Scooty Accident) मार दी. टक्कर लगते ही जहां स्कूटी चला रही लड़की एक तरफ गिरी तो वहीं स्कूटी पर बैठी शहनाज ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-केदारनाथ से लौट रहे मेरठ के तीर्थयात्रियों की कार ऋषिकेश के पास गंगा में गिरी, तलाश जारी

स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी जानकारी सिडकुल थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. इस दुर्घटना में स्कूटी चला रही युवती को भी मामूली चोटें आई हैं. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि इस मामले में एक टीम को लगाकर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए जा रहे हैं, ताकि फरार हुए ट्रक चालक का पता लगाया जा सके. फिलहाल परिजनों की तरफ से इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आते ही आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details