उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: ट्रक ने वीडियोग्राफर की स्कूटी को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत - youth died in roorkee

हरिद्वार जिले के रुड़की में नेशनल हाइवे 58 पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक वीडियोग्राफर की मौके पर मौत हो गयी.

etv bharat
युवक की मौके पर मौत

By

Published : Oct 28, 2020, 2:58 PM IST

रुड़की :क्षेत्र के दिल्ली रोड नेशनल हाइवे 58 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूटी सवार एक युवक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. घटना में सुधीर नाम के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

बता दें कि सुधीर देहरादून में वीडियोग्राफी का काम करता था. हर हफ्ते वह अपने घर मुजफ्फरनगर आता था. आज सुबह तकरीबन 6 बजे अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर सुधीर निकला था, जैसे ही वह रुड़की के सेंट्रम होटल के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें :प्राकृतिक गैस से जलेगी सती कुंड की ज्योति, 52 शक्तिपीठों की है जननी

हालांकि घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूर जाकर ट्रक को पकड़ कर कब्जे में लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने सुधीर के परिजनों को घटना की सूचना दी. सुधीर के परिजन सिविल अस्पताल पहुंच गए है, जहाँ पर पोस्टमॉर्टम किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details