रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र में भगवानपुर-इमली खेड़ा बाईपास मार्ग पर दरियापुर तिराहे के नजदीक एक अज्ञात तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को स्कूटी पर सवार सचिन निवासी पीठ बाजार जगजीतपुर कनखल अपने एक साथी के साथ भगवानपुर से हरिद्वार की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह दरियापुर तिराहे पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और सचिन घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सचिन को उपचार के लिए रुड़की अस्पताल भिजवा दिया. जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया और मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.