उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में खनन सामग्री ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को रौंदा, स्कूल जा रहे पिता और एक बच्चे की मौत - सड़क हादसे

हरिद्वार जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. टांडा भागमल गांव के पास सड़क हादसे में पिता और उसके एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पेशे से शिक्षक कृष्णपाल अपने दो बेटों को स्कूटी से स्कूल ले जा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 10:47 AM IST

Updated : May 23, 2023, 4:55 PM IST

हरिद्वार: लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित टांडा भागमल गांव के पास खनन सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी सवार को रौंदा दिया. हादसे में पिता और उनके एक बेटे की मौत हो गई. एक बेटा गंभीर रूप से घायल है. हादसा होते ही पेशे से शिक्षक कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. जहां चिकित्सकों ने एक बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया.

इसी ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी को रौंदा

बताया जा रहा है कि पेशे से शिक्षक कृष्णपाल अपने दोनों बच्चों को स्कूटी पर लेकर स्कूल जा रहे थे. टांडा भागमल गांव के पास सामने आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और घायल दोनों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
पढ़ें-बदरीनाथ हाईवे पर भयंकर भिड़ंत, स्कॉर्पियो ने 'छोटे हाथी' को उड़ाया

हायर सेंटर के चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी जुटाई. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में रोजाना अवैध खनन हो रहा है. जिसके चलते ट्रैक्टर ट्रॉली डंपर जैसे बड़े वाहन गांव से होकर गुजरते हैं.

दुर्घटनास्थल पर जमा भीड़ से बात करती पुलिस

लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती. कार्रवाई ना होने के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया है. ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाया जाए.

Last Updated : May 23, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details