उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: शराब के लिए पहले चोर बन बैठा यार, फिर वैज्ञानिक की कार लेकर हुआ फरार - रुड़की लिफ्ट लेने के बहाने वैज्ञानिक की कार चोरी

रुड़की से एक दिलचस्प वाक्या सामने आया है. यहां चोर पहले तो वैज्ञानिक के साथ उसका यार बनकर पैग लगाता है. फिर चकमा देकर उसकी कार लेकर फरार हो जाता है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 8:56 PM IST

रुड़की: पहले तो एक चोर शराब के लिए रुड़की के एक वैज्ञानिक का यार बन बैठा और कुछ पैग लगाने के लिए चोर वैज्ञानिक की कार लेकर रफूचक्कर हो गया. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक चोर काफी दूर जा चुका है. पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि रुड़की में एक संस्थान के वैज्ञानिक रविवार की देर शाम को मालवीय चौक पर स्थित शराब की दुकान पर शराब खरीदने के बाद अपने कार के पास खड़े होकर पैग लगा रहे थे. इसी दौरान बगल में खड़ा शख्स भी उनके साथ बातचीत करते हुए पैग लगाने लगा. बातचीत के दौरान शातिर युवक ने वैज्ञानिक को बताया कि उसकी कार खराब हो गई है और एक मिस्त्री के यहां उसकी मरम्मत हो रही है.

बातों-बातों में वैज्ञानिक ने उसे अपनी कार से मैकेनिक के दुकान छोड़ने के लिए हामी भर दी. फिर वैज्ञानिक उसे अपनी कार से बीएसएम चौक के पास स्थित एक मैकेनिक के यहां पर ले गया, युवक ने बताया कि उसकी कार ठीक होने में अभी कुछ और समय लगेगा. जब तक उसने वैज्ञानिक के साथ और शराब पीने की इच्छ जताई. जिसके बाद उन्होंने शराब की दुकान से शराब ले ली और हरिद्वार रोड पर पहुंचकर शराब पीने लगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों को लगा 'सुप्रीम' झटका, एरियर की तीसरी किस्त पर लगी रोक

इसके बाद दोनों ने एक कैफे में खाना भी साथ खाया. युवक ने कहा कि वह कार ड्राइव करेगा और पीड़ित वैज्ञानिक बगल में बैठ गया, काफी देर तक सड़क पर घूमते रहे. इसी दौरान युवक ने मालवीय चौक पर एक दुकान के पास कार रोक ली, उसने वैज्ञानिक को सिगरेट लेने के लिए भेज दिया. वैज्ञानिक जैसे ही दुकान पर पहुंचा तो युवक कार लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने शोर मचाया लेकिन तब तक वह काफी दूर जा चुका था.

वहीं आनन-फानन में गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने कार की तलाश की लेकिन पता नहीं चला, पुलिस कार की लोकेशन ट्रेस कर रही है, पुलिस ने कार चाेरी का मुकदमा भी दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details