हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किए गए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के अनुसार आज धर्मनगरी हरिद्वार में कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. स्कूलों में सुबह से ही बच्चे काफी संख्या में दिखाई दे रहे हैं. कोविड-19 नियमों के अनुसार स्कूल में सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है. कक्षा में प्रवेश करने से पहले बच्चों के हाथ सैनिटाइज कराये जा रहे हैं. स्कूलों की ओर से बताया जा रहा है कि बिना मास्क पहने बच्चों को स्कूल के भीतर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
स्कूल खुलने के बाद बच्चों के सैनिटाइजेशन, स्कैनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना स्कूल प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती है. पूरे 10 महीनों के बाद हरिद्वार में आज से स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने के बाद भारी तादाद में बच्चों ने स्कूलों का रुख किया. ऐसे में 10 महीने बाद शहर के स्कूलों में रौनक देखने को मिली. छात्र-छात्राओं ने भी काफी समय बाद स्कूल खुलने पर खुशी का इजहार किया. 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई से उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हो रहा था.