उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षिका ने छात्रा को बुरी तरह से पीटा, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

लक्सर के डूंगरपुर गांव में शिक्षिका ने एक छात्रा की पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान छात्रा के सिर में चोट आ गई. परिजनों ने पुलिस से शिक्षिका व स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

school teacher
निजी स्कूल की शिक्षिका ने छात्रा को बूरी तरह से पीटा

By

Published : Dec 19, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 9:31 PM IST

लक्सर:प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्रा के पिता ने शिक्षिका व स्कूल प्रबंधक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

शिक्षिका पर छात्रा की पिटाई का आरोप.

मामला लक्सर के डूंगरपुर गांव के निजी स्कूल का है. डूंगरपुर गांव निवासी अनुज सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी सुल्तानपुर के निजी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है. बीते 16 दिंसबर को बेटी स्कूल गई थी. स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने बेटी के साथ मारपीट की.

घर पहुंचकर छात्रा ने मामले की जानकारी परिजनों की दी. छात्रा के पिता अनुज सैनी ने विद्यालय प्रबंधक से फोन पर शिकायत की. लेकिन प्रबंधक ने शिक्षिका की गलती मानने के बजाय उल्टा उसे ही धमकाते हुए फोन पर अभद्रता की. अनुज सैनी ने पुलिस से शिकायत कर स्कूल प्रबंधक और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे यात्री, नगर निगम ने नहीं कराई अलाव की व्यवस्था

स्कूल प्रबंधक लाल सिंह का कहना है कि दो साल से छात्रा के घरवालों ने स्कूल फीस जमा नहीं की है. जिसका नोटिस हमने 16 तारीख को छात्रा के परिजनों को दिया था, मामले में जो आरोप परिजनों द्वारा लगाए गए हैं वे बेबुनियाद है. हालांकि सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:नेशनल हाईवे के बीचों-बीच दिखा 15 फीट लंबा अजगर, राहगीरों की थमी सांसें

बता दें इसके पहले भी ये स्कूल सुर्खियों में रहा है. बच्चों की फीस न जमा होने से बच्चों को धूप में खड़ा करने के मामले में स्कूल काफी चर्चित रहा है. मामले में कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने का कहना है कि सीसीटीवी की जांच की जाएगी. मामले में जो दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 19, 2019, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details