रुड़की: तीसरी क्लास के छात्र की पिटाई के बाद मौत मामले में पुलिस ने आरोपी स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार किया है. वहीं देर रात छात्र का शव भी उसके घर पहुंच गया, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
बता दें कि 10 दिसंबर को कस्बा भगवानपुर के रहमानिया इंटर कॉलेज में कक्षा तीन के छात्र मोहम्मद अली की प्रबंधक जीशान अहमद ने बेहरमी के साथ पिटाई कर दी थी, जिससे छात्र को गंभीर चोटें आई थी. परिजनों ने बच्चे को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था. इसके बाद परिजन बच्चे को सहारनपुर लेकर गए. यहां भी उसकी हालत में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन बच्चे को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया.
पढ़ें-चार हत्याओं का आरोपी तालिब गाजियाबाद से गिरफ्तार, STF को ऐसे मिली सफलता
पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मंगलवार रात बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में दादा नसीम की तहरीर पर बुधवार रात पुलिस ने प्रबंधक जीशान अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं गुरुवार सुबह पुलिस ने प्रबंधक जीशान अहमद को गिरफ्तार कर लिया. देर रात बच्चे का शव भी कस्बे में पहुंच गया है, वहीं आक्रोशित भीड़ कॉलेज में तोड़फोड ना कर दे, इसके चलते कॉलेज के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया, वहीं भाकियू बेदी गुट के कार्यकर्त्ताओं ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.