रुड़की: क्षेत्र में इन दिनों मनचलों की बढ़ती हरकतों से महिलाओं में भारी नाराजगी है. शहर के चौक चौराहों पर ये मनचले छात्राओं व महिलाओं को छेड़ रहे हैं. ऐसा लगता है कि उनमें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. रुड़की के मंगलौर में स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिकाओं को भी मनचलों की हरकतों का शिकार होना पड़ रहा है, जिसके चलते छात्राएं स्कूल जाने से ही कतरा रही हैं.
वहीं स्कूल कॉलेज में पढ़ाने आ रही शिक्षिकाएं भी मनचलों की हरकतों से परेशान हैं. ऐसी स्थिति में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सपना अधूरा होता नजर आ रहा है. जिसकी जीती जागती तस्वीरें मंगलौर कस्बे में देखने को मिल रही हैं.
बता दें कि रूड़की के मंगलौर कस्बे में स्थित गर्ल्स कॉलेज में 2 हजार छात्राएं शिक्षा लेने के लिए आती हैं, लेकिन सड़क व स्कूल गेट के बाहर खड़े मनचलों की हरकतों से छात्राएं परेशान हैं.