रुड़कीः शहर में एक स्कूल बस के बिजली के खंभे से टकरा गई. जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार मंगलौर में ग्रीन हिल्स एकेडमी की बस 33 हजार केवी लाइन के पोल से टकरा गई. इस हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चों को चोटें आईं हैं. बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ. दूसरी ओर परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया गया. फिलहाल किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की.
यह भी पढ़ेंः महिला ने वीडियो जारी कर IAS अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, न्याय की लगाई गुहार
जानकारी के अनुसार रुड़की क्षेत्र के ग्रीन हिल्स ग्लोबल एकेडमी की बस बीती शाम स्कूली बच्चों को लेकर छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही थी कि झबरेड़ा के नजदीक अचानक बस का स्टेरिंग फेल हो गया और तेज रफ्तार बस सीधा बिजली के पोल से टकरा गयी जिससे बस में सवार आधा दर्जन बच्चों को चोंटे आयीं. ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. सभी बच्चों को इलाज के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया.
वहीं, हादसे की खबर मिलने के बाद आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर लाठी डंडों से स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान स्कूल का पूरा स्टाफ अभिभावकों के गुस्से को देखकर फरार हो गया. स्कूल में तोड़फोड़ की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों के खिलाफ और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही की तहरीर मंगलौर कोतवाली में दी है.
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब ग्रीन हिल्स एकेडमी की लापरवाही सामने आयी हो. 2 सप्ताह पहले भी स्कूली बच्चों से भरी बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते मंगलौर गुड़ मंडी के नजदीक दूसरे वाहन से टकरा गई थी जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आईं थीं,