रुड़की: 'देर आए दुरुस्त आए' इस कहावत को परिवहन विभाग पर इस समय सटीक बैठ रही है. लापरवाही की नींद सो रहा परिवहन विभाग स्कूली बस एक्सिडेंट के बाद से हरकत में दिख रहा है. जिसके बाद प्रशासन द्वारा अब स्कूली बसों की चेकिंग शुरू कर दी गई है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
बता दें कि बीते शनिवार की दोपहर इंग्लिश मीडियम स्कूल की एक बस स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण हाईटेंशन पोल से टकरा गई थी. जिसमें आधा दर्जन मासूम बच्चे हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए थे. ईटीवी भारत द्वारा खबर को प्रमुखता के साथ पाठकों तक पहुंचाया गया था. जिसका असर आज रुड़की से लेकर आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला. लापरवाह विभाग इस हादसे के बाद होश में आया और एआरटीओ रुड़की मंगलौर पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान को छेड़ा गया.