उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि योजना: मृतकों-अपात्रों को बना दिया लाभार्थी, SDM करेंगे जांच - रामनगर हिंदी समाचार

PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मृतकों और अपात्रों को दिए जाने का मामला सामने आया है. जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा उपजिलाधिकारी को सौंपा है.

laksar
PM किसान निथि योजना में बड़ी धांधली

By

Published : Oct 31, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 2:58 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मृतकों और अपात्रों को इस योजना का लाभ दिए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से कृषि विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इस योजना के तहत किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों का सत्यापन करने के आदेश दिए हैं और इसका जिम्मा SDM पूरण सिंह राणा को सौंपा गया है.

जानकारी देते SDM पूरण सिंह राणा.

दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रशासन की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए लाभार्थियों का सत्यापन कराया गया था. इस दौरान लक्सर ब्लॉक के दरगाहपुर, निरंजनपुर और मोहम्मदपुर गांव के बुजुर्गों का सत्यापन किया गया था, जिसमें बड़े पैमाने पर खामियां सामने आईं. सत्यापन के दौरान दो मृतकों के नाम सम्मान निधि के तहत धनराशि जारी किए जाने की बात सामने आई.

ये भी पढ़ें:बौद्ध मठ मामला: नेपाली मूल के छात्रों का बन रहा आधार कार्ड!, शिक्षा विभाग-पुलिस से सवाल करेगा बाल आयोग

उधर, बड़ी संख्या में अपात्रों को भी इस योजना का लाभ दिए जाने का खुलासा हुआ है. योजना के अमल में बड़ी अनियमितताएं सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का हाथ-पैर फूल गए. मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पूरे तहसील क्षेत्र में इस योजना के लाभार्थियों का सत्यापन कराने के आदेश जारी कर दिए हैं और इसका जिम्मा SDM पूरण सिंह राणा को सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें:नाराज हरक ने CM त्रिवेंद्र से पूछा, आप कौन होते हैं अधिकारियों को हटाने वाले?

वहीं, SDM पूरण सिंह राणा ने बताया कि कृषि विभाग ने डाटा एंट्री ऑपरेटरों के माध्यम से लाभार्थियों को चयनित किया था. वहीं से गड़बड़ी हो सकती है. फिलहाल वर्तमान में इस योजना का लाभ ले रहे सभी लाभार्थियों का सत्यापन दोबारा कराया जाएगा. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Oct 31, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details