लक्सर: हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मृतकों और अपात्रों को इस योजना का लाभ दिए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से कृषि विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इस योजना के तहत किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों का सत्यापन करने के आदेश दिए हैं और इसका जिम्मा SDM पूरण सिंह राणा को सौंपा गया है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रशासन की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए लाभार्थियों का सत्यापन कराया गया था. इस दौरान लक्सर ब्लॉक के दरगाहपुर, निरंजनपुर और मोहम्मदपुर गांव के बुजुर्गों का सत्यापन किया गया था, जिसमें बड़े पैमाने पर खामियां सामने आईं. सत्यापन के दौरान दो मृतकों के नाम सम्मान निधि के तहत धनराशि जारी किए जाने की बात सामने आई.
ये भी पढ़ें:बौद्ध मठ मामला: नेपाली मूल के छात्रों का बन रहा आधार कार्ड!, शिक्षा विभाग-पुलिस से सवाल करेगा बाल आयोग