उत्तराखंड

uttarakhand

लक्सर: पंजाब नेशनल बैंक में बड़ा घोटाला, कर्मचारियों पर रुपए निकालने का आरोप

By

Published : Jan 27, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 5:04 PM IST

बैंक मैनेजर ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनका पैसा उनके खाते में वापस आ जाएगा.

Laksar
लक्सर

लक्सर:पंजाब नेशनल बैंक की निरंजनपुर शाखा में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां बैंक कर्मचारियों पर ग्राहकों के खातों से रुपए ट्रांसफर करने का आरोप लगा है. पीड़ित खाता धारकों ने सोमवार को बैंक के सामने हंगामा भी किया.

खातों धारकों को इसकी जानकारी उस समय लगी जब उन्होंने अपनी पासबुक में एंट्री कराई. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके खाते से बैंक के कर्मचारियों ने हेरा फेरी कर लाखों रुपए निकाल लिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बैंक का पूरा स्टाफ इसमें मिला हुआ है. क्योंकि उनकी मिलीभगत से ही ये घोटाला हो सकता है.

पंजाब नेशनल बैंक में बड़ा घोटाला

पढ़ें-हाड़कंपा देने वाली ठंड में रेलवे स्टेशन के पास नवजात को छोड़कर फरार हुआ शख्स

मामले की सूचना मिलते ही पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल ऑफिसर सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले का संज्ञान लिया. सर्किल ऑफिसर ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और उन्हें उनकी रकम वापस दिलाने का भरोसा भी दिया.

बैंक के ब्रांच मैनेजर संजय कुणाल मेहता का कहना है कि शाखा में सभी खातों की जांच की जा रही है, जिन-जिन खाता धारकों का पैसा निकला है उनको उनका रुपया वापस कराया जाएगा.

Last Updated : Jan 27, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details