हरिद्वार: उत्तराखंड में जनता के पैसे से राजनेता किस तरह मौज उड़ाते हैं इसका एक उदाहरण हरिद्वार जिले में देखने को मिला है. एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत जीरो टॉलरेंस की बात करते है तो वहीं उनके कैबिनेट मंत्री का घरेलू सामान भी नगर निगम से मुफ्त में जा रहा है. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने किया है.
खुलासे में सामने आया कि उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कैंप कार्यालय पर हर महीने लाखों का सामान जिसमें फिनाइल, हार्पिक, सींख झाड़ू, फूल झाड़ू, कोलिन, हैंड वाश, डेटोल साबुन, चीनी, चायपत्ती और टॉवल समेत कई घरेलू सामान नगर निगम से जाता है. जिसकी कीमत लाखों रुपए में बैठती है.
पढ़ें- पिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रकाश पंत के राजनीतिक सफर को बढ़ाएंगी चंद्रा, भावुक होकर बताई पति की आखिरी इच्छा
इस बारे में मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि ये सामान पहले भी जाता होगा. इस बार भी दो टैंपू में भरकर यह घरेलू सामान मंत्री के यहां पहुंचाया जा रहा था. जिस जगह मंत्री बैठक करते है वहां के बिल भी नगर निगम को अदा करने पड़ते हैं. जनता के पैसे की बंदरबांट की जा रही है. निगम एक तरफ आए कम होने की बात करता है और दूसरी तरफ मंत्रियों को सामान पहुंचाया जा रहा है यह बिल्कुल गलत है.
मुफ्त में मंत्री जी के घर जा रहा लाखों का सामान यही नहीं मेयर अनीता शर्मा ने अपने आरोप में बताया है कि झाड़ू, साबुन, तेल, पेन, कांच के गिलास और छोटे तौलिए जैसी अनेक वस्तुए भी नगर निगम से मंत्री के हरिद्वार स्थित कैंप कार्यालय पर जाती रही हैं. इसके अलावा चीनी, चाय पत्ती और परफ्यूम समेत कई अन्य सामान भी निगम से मंगाया गया था.
पढ़ें-प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, ठंड बढ़ने से लोगों ने निकाले गर्म कपड़े
जब इस बारे में हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त उदय सिंह राणा से बात की गई तो वो इस मुद्दे पर बचते हुए नजर आए. उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें एक लेटर आया था. अभी उसकी तहकीकात की जा रही है. यह लेटर कहां से आया है. हालांकि ये लेटर किस के यहां से आया था, इस बारे में नगर आयुक्त गोलमोल जबाव देते हुए नजर आए.