रुड़की: पोस्ट ऑफिस में अपनी जमा-पूंजी जमा करने के दौरान थोड़ा सावधान रहें. समय-समय पर अपना खाता चेक करते रहें नहीं तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. एक ऐसा ही मामला हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आया है. यहां एक पोस्टमास्टर डाकघर में जमा आम लोगों की मेहनत की कमाई डकार गया.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के ढंढेरा गांव में डाकखाने की शाखा है. इस शाखा में कई लोगों ने अपने खाते खुलवाए थे, जिसमें वे अपनी मेहनत की जमा-पूंजी जमा करते थे. ताकि बुरे वक्त या फिर जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर सकें. लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस पोस्टमास्टर के हाथों में अपनी गाढ़ी कमाई सौंप रहे हैं, वो उसे डकार जाएगा.
पढ़ें-जितने मिले 420 और फ्रॉड मिले, जान फनाह कर रहा हूं...ये कहकर फैक्ट्री मालिक ने किया सुसाइड
ऐसे आया सच सामने: दरअसल, ढंढेरा गांव का डाकखाना काफी दिनों से पड़ था. इससे खाताधारकों को कुछ शक हुआ. डाकखाना बंद होने की वजह वे एंट्री कराने के लिए रुड़की की मुख्य शाखा में पहुंचे. यहां उन्होंने जब अपनी पासबुक में एंट्री कराई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. उन्होंने जो रकम अपने खाते में जमा की थी वो शून्य थी. ग्रामीणों के जमा किए हुए पैसे डाकघर की मुख्य शाखा में नहीं पहुंचे.