लक्सर: धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले का आज आखिरी दिन है. हर जगह भगवान भोले के भक्त नजर आ रहे हैं. सावन माह में आज महाशिवरात्रि का दिन है. आज के दिन भगवान शंकर का जलाभिषेक किया जाता है. माना जाता है कि भगवान शंकर बहुत ही भोले है. मात्र एक लौटा जल चढ़ाने से ही प्रश्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की मुरादें पूरी करतें हैं.
सावन माह की महाशिवरात्रि आज, आदियोगी का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे भक्त - लक्सर में शिवालय पहुंच रहे भक्त
आज सावन माह की महाशिवरात्रि है. इसी बीच भोले के भक्त आदियोगी की पूजा करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में लक्सर क्षेत्र बाढ़ से ग्रस्त है, लेकिन यहां भक्ति में कमी नहीं है. लोग पत्थईश्वर महादेव मंदिर, इस्माइलपुर मंदिर, खानपुर के जटाशंकर मंदिर पहुंचकर भगवान भोले की पूजा कर रहे हैं.
भगवान शंकर को सावन माह अत्यधिक प्रिय है और वह महाशिवरात्रि के दिन अपने शिवालय में प्रवेश करतें हैं. जिसके चलते आज सुबह से ही शिवालयों पर शिव भक्त की कतारें लगी हुई हैं और शिवभक्त शिवालयों पर जलाभिषेक कर भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कांवड़ियों के सैलाब से पट गया हरिद्वार, आंकड़ा पहुंचा 3 करोड़ के पार
बता दें कि लक्सर क्षेत्र इस समय बाढ़ से ग्रस्त है ,लेकिन उसके बावजूद भी भगवान शिव की महिमा अपरंपार है. आज सावन की शिवरात्रि है. लक्सर के कुछ मंदिरों में अभी भी पानी जमा हुआ है, जबकि कुछ क्षेत्र से पानी उतर गया है. इस बार पानी होने के कारण कुछ मंदिरों तक श्रद्धालु नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोगों की आस्था कम नजर नहीं आ रही है. लक्सर के पुराने प्राचीन शिव मंदिर पत्थईश्वर महादेव मंदिर, इस्माइलपुर मंदिर, खानपुर के जटाशंकर मंदिर में लोग भगवान शंकर की पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं और सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कांवड़ मेले में दिखी देशभक्ति, 165 फुट लंबे तिरंगे की कांवड़ पहुंची हरिद्वार