लक्सर:उत्तराखंडपंजा चैंपियनशिप में लक्सर के सत्यम ने प्रथम स्थान हासिल किया है. पंजा चैंपियनशिप में सत्यम को स्वर्ण पदक मिलने से परिवार में खुशी की लहर है. सत्यम ने अपनी इस उपलब्धि से लक्सर तहसील के साथ ही उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है. स्वर्ण पदक लेकर लौटे सत्यम को स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया.
आर्थिक तंगी के कारण छोड़नी पड़ी पढ़ाई: लक्सर के मोहल्ला केशवनगर निवासी राजकुमार उर्फ पप्पू अपने घर के सामने लुहार के सामान की छोटी सी फड़ लगाते हैं. जिससे राजकुमार अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. उनके बेटे सत्यम को शुरू से ही पंजा लड़ाने का शौक था. इतना ही नहीं सत्यम पढ़ने लिखने में भी होनहार है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण 2020 में हाईस्कूल करने के बाद सत्यम को पढ़ाई छोड़नी पड़ी.
पढ़ाई छूटी लेकिन पंजा लड़ाना जारी रखा: आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छूटने के बावजूद सत्यम ने पंजा लड़ाने के शौक और जज्बे को कम नहीं होने दिया. कुछ दिन पहले ही उसे उत्तराखंड पंजा चैंपियनशिप प्रतियोगिता की जानकारी मिली. जिसके बाद उसने इसके लिए आवेदन किया. सेलेक्शन होने पर बीते दिन राजधानी देहरादून के ओएनजीसी हॉल में प्रतियोगिता हुई. पहली बार किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सत्यम ने बाकी के सवा सौ प्रतिभागियों को पछाड़कर प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया है.
ये भी पढ़ें:मलेशिया से कराटे में पदक जीतकर लौटे तजेंद्र का जोरदार स्वागत, कैबिनेट मंत्री ने खिलाई मिठाई