रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में सालियर से मंगलौर की ओर जा रहे बाईपास पर पनियाला के समीप एक युवक का शव मिला (youth Dead body found in Roorkee) है. मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से सतवीर (निवासी इक्कड़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार) के रूप में हुई है. सतवीर की गला रेत कर हत्या की गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस (Gangnahar Kotwali Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
सतवीर के परिजनों को पुलिस ने सूचित किया, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सतवीर पंजाब जाने के लिए सोमवार की शाम को घर से निकला था. उसके साथ दो युवक और थे जो उसे अपने साथ ले गए थे.