हरिद्वार: विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सर्वजन स्वराज पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. हरकी पैड़ी स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने सर्वजन स्वराज पार्टी ज्वाइन किया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और हरिद्वार प्रभारी राकेश राजपूत ने संगठन का विस्तार करते हुए महानगर अध्यक्ष समेत कई पदों की घोषणा की.
राकेश राजपूत ने कहा कि सर्वजन स्वराज पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उससे पहले हरिद्वार में होने वाले जिला पंचायत के चुनाव में भी पार्टी मजबूती के साथ उतरेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में 20 साल राज करने वाले राजनीतिक दलों ने विकास के नाम पर राज्य की जनता के साथ छलावा किया है. उत्तराखंड में रोजगार, पलायन, शिक्षा, चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं को मुद्दा बनाकर उनकी पार्टी चुनाव में उतरेगी. हम राज्य की जनता को उनका हक दिलाएंगे.